एसएसबी जवान की सडक हादसे में मौत

एसएसबी जवान की सडक हादसे में मौत

एसएसबी जवान की सडक हादसे में मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: November 3, 2020 8:16 am IST

मोतिहारी, तीन नवंबर (भाषा) बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना अंतर्गत डुमरा चौक के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सोमवार की रात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान की मौत हो गई।

कोटवा थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने मंगलवार को बताया कि जवान शैलेश कुमार सिंह (34) पश्चिम चंपारण जिले के निवासी हैं और एसएसबी की 65 वीं बटालियन में पदस्थापित थे ।

उन्होंने कहा कि यह घटना उस समय घटी जब जवान अपनी मोटरसाइकिल पर चुनाव ड्यूटी में शामिल होने जा रहे थे और एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए ।

 ⁠

राजीव ने कहा कि पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 125 पर उन्हें मतदान ड्यूटी सौंपी गई थी।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की औपचारिकता पूरी किए जाने के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

भाषा स0 अनवर वैभव नरेश

नरेश


लेखक के बारे में