एसएससी ने दी सफाई: सीजीएल परीक्षा सुचारु रूप से जारी, केवल कुछ पालियां प्रभावित

एसएससी ने दी सफाई: सीजीएल परीक्षा सुचारु रूप से जारी, केवल कुछ पालियां प्रभावित

एसएससी ने दी सफाई: सीजीएल परीक्षा सुचारु रूप से जारी, केवल कुछ पालियां प्रभावित
Modified Date: September 15, 2025 / 10:37 pm IST
Published Date: September 15, 2025 10:37 pm IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सोमवार को स्पष्ट किया कि संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) परीक्षा देशभर में सुचारु रूप से आयोजित हो रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर परीक्षा रद्द होने की अटकलों के बीच आयोग ने कहा कि केवल कुछ पालियां ही प्रभावित हुई हैं।

अधिकारियों के अनुसार, 12 सितंबर से शुरू हुई यह परीक्षा 26 सितंबर तक चलेगी, जिसमें 129 शहरों के 227 केंद्रों पर तीन शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जा रही है।

 ⁠

अब तक तीन लाख से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा दे चुके हैं। कुल 2,435 पालियों में से केवल 25 रद्द की गईं, जिनमें शामिल 7,705 अभ्यर्थियों को परीक्षा की नयी तिथि दी जा चुकी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 15 सितंबर को सभी केंद्रों पर परीक्षा बिना किसी बाधा के आयोजित की गयी। आयोग ने अभ्यर्थियों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

भाषा सुरेश माधव

माधव


लेखक के बारे में