स्टालिन ने पोंगल बोनस के लिए 183 करोड़ रुपये आवंटित किए
स्टालिन ने पोंगल बोनस के लिए 183 करोड़ रुपये आवंटित किए
चेन्नई, एक जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए पोंगल फसल उत्सव के उपलक्ष्य में ‘सी’ और ‘डी’ श्रेणी के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को बोनस और अनुग्रह राशि देने के लिए 183.86 करोड़ रुपये आवंटित किए।
राज्य सरकार के इस कदम से सरकारी कर्मचारी, शिक्षक, पेंशनभोगी और पारिवारिक पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री के हवाले से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘इससे वे पोंगल का पर्व पूरे उत्साह के साथ मना सकेंगे।’’ इस निर्णय से राज्य के लगभग 9.90 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
आदेश के अनुसार, उक्त समूहों से संबंधित कर्मचारियों और शिक्षकों को अधिकतम 3,000 रुपये की सीमा तक बोनस दिया जाएगा।
साथ ही, समेकित या निश्चित वेतन पाने वाले पूर्णकालिक और अंशकालिक कर्मचारियों को 1,000 रुपये का विशेष बोनस दिया जाएगा। यह लाभ उन कर्मचारियों को भी मिलेगा जिन्होंने वित्त वर्ष 2024-2025 के दौरान कम से कम 240 दिन काम किया है।
भाषा सुमित शोभना
शोभना

Facebook



