विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा संबंधी खबर पर टिप्पणी करने से मना किया

विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा संबंधी खबर पर टिप्पणी करने से मना किया

  •  
  • Publish Date - February 2, 2023 / 10:47 PM IST,
    Updated On - February 2, 2023 / 10:47 PM IST

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) भारत ने राष्ट्रपति जो बाइडन के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित अमेरिका यात्रा संबंधी खबर पर कोई टिप्पणी करने से मना किया।

इस बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ ऐसी मीडिया रिपोर्ट के बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा। हम उच्च स्तरीय यात्रा के बारे में उपयुक्त समय पर घोषणा करेंगे। अभी की स्थिति में मुझे किसी विशिष्ट तिथि के बारे में जानकारी नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि इस बारे में खबरें देखी हैं, लेकिन ऐसी खबरों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहेंगे।

वशिंगटन से प्राप्त खबरों के अनुसार, भारत और अमेरिकी जून या जुलाई में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर तिथि पर विचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि अभी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल अमेरिका की यात्रा पर गए हैं।

भाषा दीपक संतोष

संतोष