राज्य सरकार ने ‘लाइफ मिशन’ योजना भ्रष्टचार आरोपों की सतर्कता जांच के दिए आदेश

राज्य सरकार ने ‘लाइफ मिशन’ योजना भ्रष्टचार आरोपों की सतर्कता जांच के दिए आदेश

राज्य सरकार ने ‘लाइफ मिशन’ योजना भ्रष्टचार आरोपों की सतर्कता जांच के दिए आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: September 23, 2020 10:43 am IST

तिरुवनंतपुरम, 23 सितम्बर (भाषा) केरल सरकार ने गरीबों को घर मुहैया कराने के लिए राज्य की ‘लाइफ मिशन’ योजना के तहत वाडक्कांचरी आवास परियोजना में ‘‘निर्माण की खामियों और भ्रष्टाचार’’ के विपक्षी दलों के आरोपों की सतर्कता विभाग की जांच का आदेश दिया है।

विपक्षी कांग्रेस और भाजपा ने इस कदम का विरोध किया और सीबीआई जांच की मांग की।

सतर्कता विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने विपक्षी दलों द्वारा लगाए गए आरापों की प्राथमिक जांच के आदेश दिए हैं।

 ⁠

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने कहा कि सतर्कता जांच का वाम सरकार का आदेश स्वीकार्य नहीं है और हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘ सतर्कता जांच स्वीकार्य नहीं है। वह इस मामले में कुछ साबित नहीं कर सकते। यह विदेशी संस्थाओं से जुड़ा मामला है। सीबीआई को इस मामले की जांच करनी चाहिए। अन्यथा ‘लाइफ मिशन’ योजना से जुड़ा भ्रष्टाचार सामने नहीं आ पाएगा।’’

इस बीच, भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख के. सुरेंद्रन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सतर्कता जांच का आदेश देने का कदम केन्द्रीय एजेंसियों द्वारा जांच को पटरी से उतारना है।

गौरतलब है कि मामले में विपक्ष यह आरोप लगाता रहा है कि ‘रेड क्रिसेंट’ द्वारा ठेकेदार के चयन में भ्रष्टाचार किया गया।

भाषा निहारिका शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में