राज्य स्तरीय पीआरआई कोष का ऑडिट किया जाए: बंगाल के राज्यपाल |

राज्य स्तरीय पीआरआई कोष का ऑडिट किया जाए: बंगाल के राज्यपाल

राज्य स्तरीय पीआरआई कोष का ऑडिट किया जाए: बंगाल के राज्यपाल

:   Modified Date:  February 7, 2023 / 11:17 AM IST, Published Date : February 7, 2023/11:17 am IST

कोलकाता, सात फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने पांचवें राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष अभिरूप सरकार से पंचायती राज संस्थान (पीआरआई) कोष के ऑडिट के लिए राज्य स्तरीय व्यवस्था पर विचार करने को कहा है। राजभवन के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि बोस ने सरकार से कहा कि यह पता लगाने के प्रयास किए जा सकते हैं कि निकाय द्वारा आवंटित धन पंचायतों को हस्तांतरित किया जाता है या नहीं।

अधिकारी ने सोमवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ आज की बैठक में राज्यपाल ने प्रोफेसर सरकार से पंचायती राज संस्थान (पीआरआई) कोष के ऑडिट के लिए राज्य स्तर पर एक प्रणाली बनाने का आग्रह किया है।’’

अधिकारी के अनुसार, बोस ने सरकार से कहा कि ‘‘ हर तिमाही में व्यय की जांच और निगरानी की जाए।’’

भाषा निहारिका प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)