आतंकवाद से जुड़े मामले में दक्षिण कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी की छापेमारी
आतंकवाद से जुड़े मामले में दक्षिण कश्मीर में राज्य जांच एजेंसी की छापेमारी
श्रीनगर, 18 जुलाई (भाषा) आतंकवाद से जुड़े मामले में राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) मंगलवार को दक्षिण कश्मीर में कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अनंतनाग और शोपियां जिले में कई ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है।
अधिकारियों के मुताबिक, छापेमारी की यह कार्रवाई आतंकवाद से जुड़े एक मामले की एसआईए जांच का हिस्सा है और इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।
भाषा खारी पारुल

Facebook



