सपा विधायक बुक्कल नवाब का बयान- राम मंदिर बनाने के लिए देंगे 15 करोड़ रुपए

सपा विधायक बुक्कल नवाब का बयान- राम मंदिर बनाने के लिए देंगे 15 करोड़ रुपए

सपा विधायक बुक्कल नवाब का बयान- राम मंदिर बनाने के लिए देंगे 15 करोड़ रुपए
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: May 15, 2017 6:35 am IST

उत्तप्रदेश के सपा विधायक बुक्कल नवाब ने राम मंदिर निर्माण के लिए 15 करोड़ रुपए देने की बात कही है. इसके अलावा मुकुट के लिए 10 लाख रुपए अलग से देने की भी बात कही’ बता दें उन्होंने ये बातें लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।

बुक्कल नवाब ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान कहा, ”मंदिर अयोध्या में था और वहीं बने तो बेहतर है। भगवान राम अयोध्या में पैदा हुए थे, ऐसे में उनका मंदिर अयोध्या में ही बनना चाहिए। मैं भगवान राम का मंदिर बनने के बाद उनको मुकुट पहनाऊंगा।”

साथ ही बुक्कल नवाब ने गोमती के किनारे की जमीन कब्जा करने के आरोप पर कहा, “गोमती नदी के किनारे की जमीन मेरे पूर्वजों की हैं, क्योंकि हम पहले से बहुत रईस हैं। मेरे पिता पायलट थे। दादा के पास कई सौ बीघा जमीनें थीं, जो सीतापुर, लखनऊ, हरदोई में थीं। बाढ़ के दौरान अक्सर ये जमीन पानी में डूबी रहीं, जिससे स्थाई कब्जा नहीं हो पाया। मैंने पेपर्स कोर्ट में दिए हैं, जिसका केस चल रहा है।”

 ⁠

बता दें कि बुक्कल नवाब पर फर्जी तरीके से गोमदी के किनारे की जमीन कब्जा कर 8 करोड़ रुपए मुआवजा लेने का आरोप है। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। यह रकम वापस करने के लिए उन्हें नोटिस भी जारी की गई है।


लेखक के बारे में