नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) केंद्र ने राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और कुछ केंद्रीय मंत्रालयों को निर्देश दिया है कि वे महिलाओं की सुविधा के लिए सार्वजनिक स्थानों पर शिशुओं को स्तनपान कराने और कपड़े बदलने के कक्ष स्थापित करें।
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने बुधवार को राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच), नागरिक उड्डयन मंत्रालय, रेलवे बोर्ड और राज्य सरकारों को पत्र लिखकर ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है।
उनके अनुसार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया है कि विभिन्न हवाई अड्डों पर कुल 312 ‘‘फीडिंग और चेंजिंग रूम’’ स्थापित किए गए हैं, जिनमें भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के तहत 164 और गैर-एएआई हवाई अड्डों पर 148 कक्ष शामिल हैं।
ठाकुर ने बताया कि इसी तरह, एमओआरटीएच ने बताया है कि तेलंगाना में 26 बस अड्डों, तमिलनाडु के कोयंबटूर में दो और उत्तर प्रदेश में 50 बस अड्डों पर ‘फीडिंग रूम’ स्थापित किए गए हैं। दिल्ली, गोवा, चंडीगढ़ और मेघालय सहित अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने भी इस संबंध में प्रगति की सूचना दी है।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने सभी मंत्रालयों और राज्य सरकारों को एक परामर्श भी जारी किया है, जिसमें उनसे कामकाजी महिलाओं की सहायता के लिए सार्वजनिक कार्यालयों और कार्यस्थलों में अनुकूल स्थान बनाने का आग्रह किया गया है।
परामर्श में कहा गया है कि 50 या अधिक कर्मचारियों वाले सार्वजनिक भवनों में ‘क्रेच’ सुविधा स्थापित की जाए।
भाषा
मनीषा अविनाश
अविनाश