सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' बनकर तैयार,31 अक्टूबर को मोदी करेंगे अनावरण | Statue Of Unity Is Ready :

सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ बनकर तैयार,31 अक्टूबर को मोदी करेंगे अनावरण

सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' बनकर तैयार,31 अक्टूबर को मोदी करेंगे अनावरण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : October 12, 2018/11:28 am IST

अहमदाबाद। गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 मीटर ऊंची दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति बनकर तैयार हो गई है। इसे अब फाइनल टच दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को विश्व की इस सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटीका अनावरण करेंगे

बताया गया कि इस प्रतिमा के साथ ही श्रेष्ठ भारत भवन की भी शुरुआत की जाएगी इस में 50 से ज्यादा कमरे बनाए जाएंगे इस जगह आने वाले पर्यटकों के लिए वैली भी तैयार की गई है। सुरक्षा, सफाई के साथ ही पटेल की प्रतिमा के पास फूड कोर्ट भी बनाया जा रहा हैस्टैच्यू के अंदर दो लिफ्ट रखी गई है, जो स्टैच्यू में ऊपर तक ले जाएगी, जहां प्रतिमा के दिल के पास एक गैलरी बनायी गई है यहां से सरदार पटेल बांध और वैली का नजारा देखा जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : कचरे के ढेर में मिला भारी मात्रा में बारूद, पुलिस जांच में जुटी

गौरतलब है कि मूर्ति बनाने के लिए अक्टूबर 2014 में लार्सेन एंड टर्बो कंपनी को ठेका दिया गया तय समय में काम पूरा करने के लिए 4076 मजदूरों ने दो शिफ्टों में काम किया इसमें 800 स्थानीय और 200 चीन से आए कारीगर शामिल थे।

वेब डेस्क, IBC24