रुद्रेश्वर गुफा के पास बाबा ने खुद को मारी गोली, अपनी मौत की वजहों का सुसाइड नोट में किया खुलासा

रुद्रेश्वर गुफा के पास बाबा ने खुद को मारी गोली, अपनी मौत की वजहों का सुसाइड नोट में किया खुलासा

Stirred by suicide

Modified Date: February 5, 2023 / 06:29 pm IST
Published Date: February 5, 2023 6:29 pm IST

Stirred by suicide: उत्तराखंड के चंपावत जिला मुख्यालय से 85 किलोमीटर दूर वारसी गुफा के पास एक बाबा ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। पुलिस ने घटनास्थल (गुफा के पास स्नानागृह) से तमंचा भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक घटना स्थल से एक बिना हस्ताक्षर के एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया गया है।

Read more : अखिलेश यादव ने रामचरितमानस पर कहा “जो गलत हैं वह गलत हैं”, हर सुबह एक घंटे भजन सुनने का भी किया दावा

Stirred by suicide: मृतक बाबा उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं, और बाबा यहां से दस किलोमीटर दूर चल्थियां में छोटा सा आश्रम बना रहे थे। एसपी ने बताया कि यद्यपि प्रथमदृष्ट्या मामला डिप्रेशन की वजह से आत्महत्या का लग रहा है, फिर भी पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच करेगी। वारदात से इस ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी मच गई। पुलिस ने लोहाघाट में पोस्टमार्टम करा शव आश्रम के संचालक को सौंप दिया है।

 ⁠

Read more : छात्र का फांसी के फंदे पर लटक रहा था शव, देखने पहुंची वार्डन की भी सदमे में मौत, जाने का कहा हैं मामला

Stirred by suicide: सुसाइड नोट में स्वामी ने रुद्रेश्वर धाम स्थित शिव मंदिर में समाधि बनाने की अपनी अंतिम इच्छा बताई है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ उतरेहा गहनदो निवासी सौरभ तिवारी उर्फ स्वामी ध्यान योगी पुत्र भंगोली प्रसाद तिवारी ने शुक्रवार अपरान्ह डेढ़ बजे तमंचे से खुद को गोली से उड़ा दिया।

Read more : Instagram पर इस सर्विस के लिए देने पड़ सकते हैं पैसे, पर फीचर भी होगा कमाल का, जाने क्या हैं प्लान

Stirred by suicide: पाटी पुलिस को घटना की जानकारी ग्रामीण खीमांनद जोशी ने दी। वारसी गुफा के बाबा वीरेंद्र गिरी का कहना है कि स्वामी ध्यान योगी सात दिन से गुफा में उनके साथ रह रहे थे। स्वामी रोज देर तक मोबाइल से बात करते थे। बातचीत से डिप्रेशन होने और इसी डिप्रेशन से तमंचे से आत्महत्या करने का अंदेशा जताया गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव बाबा वीरेंद्र गिरी को सौंप दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown