जम्मू-कश्मीर, पत्थरबाजों और सेना में झड़प, नाबालिग समेत 3 नागरिकों की मौत
जम्मू-कश्मीर, पत्थरबाजों और सेना में झड़प, नाबालिग समेत 3 नागरिकों की मौत
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर पत्थरबाजों ने एक बार फिर हंगामा खड़ा कर दिया है। कुलगाम जिले के खुदवाणी इलाके में शनिवार सुबह सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना ने जब पत्थरबाजों को हटाने की कोशिश की तो वे पथराव करने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों में झड़प के चलते एक नाबालिग सहित 3 नागरिकों की मौत हो गई। इस हंगामे के बाद कुलगाम और अनंगनाग में इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है।
इस झड़प में 3 जवान समेत 13 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सेना और पत्थरबाजों के बीच ये झड़प आतंकी बुरहान वानी की दूसरी बरसी से पहले बुलाए गए बंद के दौरान हुई। बता दें कि हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की दूसरी बरसी पर अलगाववादियों ने बंद का आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें : बच्ची के साथ जा रहे पिता की बच्चा चोर समझकर भीड़ ने कर दी पिटाई
हालात को देखते हुए पुलवामा और त्राल समेत कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक आतंकी हमले से बचने के लिए श्रीनगर नेशनल हाईवे के 300 किलोमीटर के इलाके में रेड अलर्ट जारी है। वहीं जेकेएलएफ के अध्यक्ष यासीन मलिक को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी धड़े के प्रमुख मीरवायज उमर फारुक को उनके घर पर नजरबंद कर दिया गया है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



