कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए टीकों की बर्बादी रोकना महत्वपूर्ण: मोदी

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए टीकों की बर्बादी रोकना महत्वपूर्ण: मोदी

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए टीकों की बर्बादी रोकना महत्वपूर्ण: मोदी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: May 5, 2021 8:06 am IST

नयी दिल्ली, पांच मई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कोविड-19 टीकों की बर्बादी रोकने के लिए केरल सरकार के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में टीकों की बर्बादी रोकना महत्वपूर्ण है।

दरअसल, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा था कि राज्य को केंद्र सरकार से टीकों की 73,38,806 खुराकें मिली और उपलब्ध अतिरिक्त खुराकों का भी इस्तेमाल करते 74,26,164 खुराकें दी गईं।

मुख्यमंत्री ने इसके लिए राज्य के स्वास्थ्यकर्मियों खासकर नर्सो की सराहना की।

 ⁠

प्रधानमंत्री मोदी ने विजयन के ट्वीट को टैग करते हुए बुधवार को लिखा, ‘‘टीकों की बर्बादी कम करने में हमारे स्वास्थ्यकर्मियों और नर्सों का उदाहरण प्रस्तुत करते देखना अच्छा लग रहा है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए टीकों की बर्बादी कम करना महत्वपूर्ण है।’’

केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37,190 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 17,01,979 हो गयी थी।

कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर चार मई से नौ मई तक राज्य में लॉकडाउन जैसी सख्त पाबंदी मंगलवार से लागू की गई है।

भाषा ब्रजेन्द्र शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में