लापरवाह व भ्रष्ट कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई हो: राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा
लापरवाह व भ्रष्ट कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई हो: राजस्थान के मुख्यमंत्री शर्मा
जयपुर, एक सितम्बर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लापरवाह और भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की प्रतिबद्धता जताते हुए सोमवार को कहा कि राज्य सरकार आठ करोड़ जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने व पारदर्शी एवं जवाबदेही सुशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी जनहित से जुड़े कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
शर्मा, मुख्यमंत्री कार्यालय में विभिन्न मुद्दों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी आमजन के कार्यों का निस्तारण निष्ठा एवं समर्पण भाव से करें।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार काम में लापरवाही बरतने वाले और भ्रष्ट कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा समर्पित कार्मिकों को सम्मानित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे भ्रष्ट, लापरवाह और अनुशासनहीन कार्मिकों की सूची तैयार कर राज्य सरकार को भिजवाएं ताकि ऐसे कर्मियों पर सख्त कार्रवाई हो सके।
मुख्यमंत्री ने भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को संवेदनशीलता और तत्परता के साथ जान-माल के नुकसान पर हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थितियों से निपटने के लिए अलर्ट मोड पर कार्य करें।
मुख्यमंत्री शर्मा ने सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंजाब के मुख्यमंत्र भगवंत मान से टेलीफोन पर बात कर राज्यों के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में जारी राहत एवं बचाव कार्यों में हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
उन्होंने आश्वस्त किया कि राजस्थान सरकार आपदा की इस घड़ी में हरियाणा और पंजाब के साथ संवेदनशीलता व तत्परता के साथ खड़ी है।
भाषा पृथ्वी शोभना जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



