कोविड-19 टीकों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी: कर्नाटक के मंत्री | Strict action will be taken against black marketeers of Covid-19 vaccines: Karnataka Minister

कोविड-19 टीकों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी: कर्नाटक के मंत्री

कोविड-19 टीकों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी: कर्नाटक के मंत्री

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:30 PM IST, Published Date : May 24, 2021/11:05 am IST

बेंगलुरु, 24 मई (भाषा) अस्पतालों में कोविड-19 टीकों के इस्तेमाल और प्रबंधन को लेकर जवाबदेही पर जोर देते हुए कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई ने सोमवार को कहा कि टीकों की कालाबाजारी और दुरुपयोग में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बोम्मई ने टीकों की कमी की समस्या शीघ्र दूर होने का भरोसा जताया और कहा कि उत्पादन बढ़ाकर टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘टीकों की कमी है। निजी और सरकारी अस्पतालों में स्टाफ नर्स और अन्य कर्मी इस प्रकार के काम (दुरुपयोग/कालाबाजारी) कर रहे हैं। दुर्भाग्य से, कुछ चिकित्सकों का नाम भी सुनने में आ रहा है।’’

बोम्मई ने कहा, ‘‘कई मामले दर्ज किए गए हैं और जांच जारी है।’’

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि टीके जीवन रक्षक दवाएं हैं और इसके इस्तेमाल एवं प्रबंधन में जवाबदेही की आवश्यकता है, ताकि इनकी बर्बादी नहीं हो।

बोम्मई ने कहा, ‘‘टीकों को काला बाजार में ऊंची कीमत पर बेचने और उनका दुरुपयोग रोकने के लिए जवाबदेही अनिवार्य है। इस दिशा में जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।’’

उन्होंने लोगों से कालाबाजारी में शामिल लोगों की सूचना साझा करने की अपील की।

गृह मंत्री ने टीकों की कमी के बीच कहा कि उत्पादन बढ़ाया जा रहा है, कोविशील्ड उपलब्ध है और कोवैक्सीन आगामी दिन में उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह रेमडेसिविर की पर्याप्त आपूर्ति के साथ स्थिति नियंत्रण में आ गई है, उसी तरह यह (टीकों की कमी की समस्या) भी कुछ दिन में दूर हो जाएगी।’’

कर्नाटक में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन की अवधि सात जून तक बढ़ाई गई है। लॉकडाउन आज यानी सोमवार को समाप्त होने वाला था।

भाषा

सिम्मी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)