भ्रामक सूचनाएं फैला रहे आतंकी ढांचे से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीः मनोज सिन्हा

भ्रामक सूचनाएं फैला रहे आतंकी ढांचे से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीः मनोज सिन्हा

भ्रामक सूचनाएं फैला रहे आतंकी ढांचे से जुड़े लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीः मनोज सिन्हा
Modified Date: December 11, 2025 / 05:43 pm IST
Published Date: December 11, 2025 5:43 pm IST

जम्मू, 11 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को कहा कि कमजोर पड़ते आतंकी नेटवर्क से जुड़े कुछ तत्व देश के खिलाफ भ्रामक व नकारात्मक बातें फैलाने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सिन्हा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों, अलगाववादियों और उनके संरक्षकों को अब सरकारी नौकरियां नहीं मिलती, बल्कि उनकी पहचान कर उनके कृत्यों के लिए उन्हें कड़ी सजा दी जाती है।

उपराज्यपाल ने कहा, ‘कमजोर पड़ रहे आतंकी नेटवर्क से जुड़े कुछ तत्व देश के खिलाफ भ्रामक सूचना या नकारात्मक बातें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। हम देश के स्थापित कानूनी तंत्र के तहत ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।’

 ⁠

उन्होंने ये टिप्पणियां जम्मू मंडल में आतंकवाद के पीड़ितों के 41 परिजनों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए कीं। आयु में छूट के मामलों के 22 लाभार्थियों और अनुकंपा नियुक्ति नियमों और पुनर्वास सहायता योजना के तहत पुलिस के शहीदों के 19 आश्रितों को भी नियुक्ति पत्र दिए गए।

उन्होंने कहा, ‘अनुच्छेद 370 को निरस्त करने से जम्मू कश्मीर में एक बड़ा बदलाव आया है। अब आतंकवादियों, अलगाववादियों और उनके संरक्षकों को सरकारी नौकरियां नहीं मिलतीं, बल्कि उनकी पहचान करके उनके कृत्यों के लिए उन्हें कड़ी सजा दी जाती है।’

एलजी ने आगे कहा कि हमने शांति को पैसे से हासिल नहीं किया, बल्कि उसे स्थायी रूप से स्थापित किया है।

उन्होंने कहा कि जो लोग अलगाववाद को बढ़ावा दे रहे हैं और राष्ट्रीय एकता को खतरे में डाल रहे हैं उनके खिलाफ कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा

शुभम पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में