नवरात्र को लेकर कड़े इंतज़ाम, महिला सुरक्षा सहित चार मुद्दों पर विशेष ध्यान: गुजरात पुलिस

नवरात्र को लेकर कड़े इंतज़ाम, महिला सुरक्षा सहित चार मुद्दों पर विशेष ध्यान: गुजरात पुलिस

नवरात्र को लेकर कड़े इंतज़ाम, महिला सुरक्षा सहित चार मुद्दों पर विशेष ध्यान: गुजरात पुलिस
Modified Date: September 22, 2025 / 10:53 pm IST
Published Date: September 22, 2025 10:53 pm IST

अहमदाबाद, 22 सितंबर (भाषा) गुजरात पुलिस ने सोमवार से शुरू हुए नवरात्र उत्सव के लिए कड़े इंतज़ाम किए हैं, जिनमें विशेष ध्यान कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और पुलिस की प्रतिक्रिया एवं व्यवहार पर दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ‘शी टीम’ सक्रिय की गई है, जहां महिला पुलिस अधिकारी पारंपरिक पोशाक में तैनात होंगी और ‘गरबा’ आयोजित होने वाले मैदानों और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखेंगी, जिससे किसी भी तरह का उत्पीड़न या किसी अन्य अप्रिय घटना को रोका जा सके।

इसमें कहा गया कि पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विकास सहाय ने सोमवार को राज्यभर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा बैठक की। बैठक में चार प्रमुख मुद्दों कानून-व्यवस्था, महिला सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और पुलिस की प्रतिक्रिया एवं व्यवहार पर चर्चा की गई।

 ⁠

विज्ञप्ति में कहा गया कि डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस अवधि के दौरान पूरे राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखी जाए।

इसमें कहा गया, ‘‘इसके लिए 16 अतिरिक्त राज्य रिजर्व पुलिस कंपनियां और दो त्वरित कार्रवाई बल उपलब्ध कराया गया है, जबकि संवेदनशील क्षेत्रों पर ध्यान देते हुए गश्त बढ़ाने पर जोर दिया गया है। नवरात्र के दौरान यातायात की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए भी विशेष निर्देश दिए गए हैं।’’

भाषा

प्रीति सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में