अमरावती को ‘वेश्याओं की राजधानी’ कहने वाले पत्रकार के खिलाफ हो सख्त कानूनी कार्रवाई: एनसीडब्ल्यू

अमरावती को 'वेश्याओं की राजधानी' कहने वाले पत्रकार के खिलाफ हो सख्त कानूनी कार्रवाई: एनसीडब्ल्यू

अमरावती को ‘वेश्याओं की राजधानी’ कहने वाले पत्रकार के खिलाफ हो सख्त कानूनी कार्रवाई: एनसीडब्ल्यू
Modified Date: June 10, 2025 / 04:04 pm IST
Published Date: June 10, 2025 4:04 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा) राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती को ‘वेश्याओं की राजधानी’ बताने वाले एक पत्रकार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

एनसीडब्ल्यू ने ऐसी कथित टिप्पणियों पर मीडिया में आई खबरों का स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा कि वह सार्वजनिक चर्चा में इस तरह के अस्वीकार्य और भड़काऊ बयानों की कड़ी निंदा करता है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक बयान में कहा, ‘‘अमरावती को ‘वेश्याओं की राजधानी’ कहना महिला किसानों का घोर अपमान है। एनसीडब्ल्यू सार्वजनिक चर्चा में इस तरह के अस्वीकार्य और भड़काऊ बयानों की कड़ी निंदा करता है।’’

 ⁠

एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर इस मामले में त्वरित और समयबद्ध जांच करने का निर्देश दिया है।

महिला आयोग ने बयान में कहा कि संबंधित अधिकारियों से तीन दिनों के भीतर विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट मांगी गई है।

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में