Kolkata Earthquake: देश के इस राज्य में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके… लोग डर के मारे भागे सड़कों पर.. देखें 17 सेकंड का खौफनाक मंज़र

बंगाल के कई जिलों में सुबह 10 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र बांग्लादेश में था, जिसके चलते लगभग 17 सेकेंड तक धरती डोलती रही और लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए।

  •  
  • Publish Date - November 21, 2025 / 12:51 PM IST,
    Updated On - November 21, 2025 / 12:52 PM IST

Earthquake Latest News Today

HIGHLIGHTS
  • पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भूकंप।
  • कोई तात्कालिक गंभीर नुकसान नहीं।
  • झटके के बाद लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए।

Kolkata Earthquake: पश्चिम बंगाल में आज सुबह तेज़ भूकंप के झटके महसूस किये गए जिन्होनें सबको दहला दिया। कोलकाता समेत प्रदेश के कई जिलों में इसे महसूस किया गया। मिली जनकारी के मुताबिक़, आज शुक्रवार सुबह को बांग्लादेश में टुंगी से करीब 27 किलोमीटर पूर्व भूकंप आया, जिसके कंपन बंगाल तक महसूस किए गए। इसका समय 10 बजकर 38 मिनट पर दर्ज किया गया।

बांग्लादेश केंद्र लेकिन बंगाल में महसूस हुए झटके

बता दें कि भूकंप का केंद्र भले ही बांग्लादेश रहा हो लेकिन झटके बंगाल के कई जिलों में भी महसूस किए गए। कोलकाता और अन्य कई जिलों में लोग दहशत के बाद घरों से बाहर निकल आए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, अभी तक किसी भी प्रकार के हानि की खबर सामने नहीं आई है।

इन्हें भी पढ़ें:

भूकंप कब और कहाँ महसूस किया गया?

आज स्नुबह लगभग 10:38 बजे, भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिपोर्ट्स कहती हैं कि इसका केंद्र बांग्लादेश था।

भूकंप की तीव्रता कितनी थी?

USGS और अन्य स्रोतों के अनुसार, भूकंप की तीव्रता लगभग 5.7 मैग्निट्यूड थी।

कोलकाता और पश्चिम बंगाल में किसी तरह के नुकसान की सूचना मिली है?

फिलहाल तक ऐसी कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है कि भूकंप के कारण कोलकाता या अन्य जिलों में मानवीय या संपत्ति का बड़ा नुकसान हुआ हो।