तेलंगाना में चलते ऑटो रिक्शा से कूदने पर छात्रा की मौत, परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया

तेलंगाना में चलते ऑटो रिक्शा से कूदने पर छात्रा की मौत, परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया

तेलंगाना में चलते ऑटो रिक्शा से कूदने पर छात्रा की मौत, परिजनों ने विरोध प्रदर्शन किया
Modified Date: January 27, 2026 / 12:54 am IST
Published Date: January 27, 2026 12:54 am IST

हैदराबाद, 26 जनवरी (भाषा) तेलंगाना के कामारेड्डी जिले में एक सामाजिक कल्याण आवासीय विद्यालय की 13 वर्षीय छात्रा संस्थान परिसर में चलते ऑटो-रिक्शा से कूद गयी, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आठवीं कक्षा की छात्रा को रविवार शाम को हुई इस घटना में सिर में गंभीर चोटें आईं। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सोमवार को बांसवाड़ा मंडल में संस्थान के पास लड़की के परिवार के सदस्यों और अन्य लोगों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में ऑटो चालक और स्कूल के प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में