जयपुर में सड़क जाम करने के मामले में छात्र नेता गिरफ्तार: पुलिस

जयपुर में सड़क जाम करने के मामले में छात्र नेता गिरफ्तार: पुलिस

जयपुर में सड़क जाम करने के मामले में छात्र नेता गिरफ्तार: पुलिस
Modified Date: June 21, 2025 / 02:39 pm IST
Published Date: June 21, 2025 2:39 pm IST

जयपुर, 21 जून (भाषा) जयपुर पुलिस ने गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने और सड़क जाम करने के मामले में एक छात्र नेता को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जयपुर पुलिस उपायुक्त (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष निर्मल चौधरी को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि गांधी नगर थाने में वर्ष 2022 में भारतीय दंड सहिंता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

 ⁠

गौतम ने बताया कि चौधरी पर गांधी नगर थाने के तत्कालीन थानाधिकारी के साथ बदसलूकी करने का भी आरोप है।

उन्होंने कहा, ‘जांच अधिकारी की रिपोर्ट के बाद निर्मल को आज हिरासत में लिया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया।’

उन्हें शनिवार सुबह राजस्थान विश्वविद्यालय परिसर से हिरासत में लिया गया, जहां वे परीक्षा देने गए थे।

संगरिया के विधायक और युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया भी उनके साथ विश्वविद्यालय में मौजूद थे।

उन्हें गांधी नगर थाने भी ले जाया गया। हालांकि पुलिस ने बताया कि पूनिया को हिरासत में नहीं लिया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पूनिया और चौधरी को परीक्षा देते समय हिरासत में लेना अनुचित और लोकतंत्र के खिलाफ है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक अभिमन्यु पूनिया व निर्मल चौधरी को परीक्षा देते समय हिरासत में लेना अन्यायपूर्ण व लोकतंत्र का उल्लंघन है।”

उन्होंने लिखा,’भाजपा सरकार ने पहले डॉ राकेश विश्नोई के परिजनों की बात तक नहीं सुनी और जब इन जनप्रतिनिधियों ने उनके साथ न्याय के लिए धरना-प्रदर्शन किया तो इन पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया। जनप्रतिनिधियों को जनहित में आवाज उठाने का अधिकार है। राज्य सरकार अविलंब उन्हें रिहा करे।’

उल्लेखनीय है कि जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजीडेंट डॉक्टर राकेश चौधरी ने कथित तौर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। उन्हें जोधपुर से जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार रात उनकी मौत हो गई।

निर्मल चौधरी, अभिमन्यु पूनिया और अन्य ने परिजनों के साथ एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना दिया और एसएन मेडिकल कॉलेज के एक वरिष्ठ डॉक्टर पर डॉ. राकेश को परेशान करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इसी धरने के दौरान मंगलवार को निर्मल चौधरी की एक पुलिस अधिकारी से कहासुनी हो गई थी।

भाषा पृथ्‍वी जोहेब

जोहेब


लेखक के बारे में