Reliance Foundation scholarship
नई दिल्ली: Reliance Foundation scholarship धीरूभाई अंबानी की 93वीं जयंती की पूर्व संध्या पर रिलायंस फाउंडेशन ने शनिवार को अपने सालाना स्कॉलरशिप प्रोग्राम का आयोजन किया। देशभर के 5,000 अंडरग्रेजुएट और 100 पोस्टग्रेजुएट छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए फाइनेंशियल सहायता देने के लिए चुना है। इस प्रोग्राम के तहत, अंडरग्रेजुएट स्कॉलर्स को 2 लाख रुपये तक और पोस्टग्रेजुएट छात्रों को 6 लाख रुपये मिलते हैं।
Reliance Foundation scholarship रिलायंस फाउंडेशन की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, यह चयन 2022 में चेयरपर्सन नीता अंबानी द्वारा किए गए उस संकल्प का हिस्सा है, जिसमें दस सालों में 50,000 छात्रों को स्कॉलरशिप देने की बात कही गई थी। अब तक फाउंडेशन 33,471 छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान कर चुका है। 5,100 विजेताओं के मौजूदा समूह को 15,544 संस्थानों के 1.25 लाख से ज़्यादा आवेदकों में से चुना गया था।
चयनित छात्रों में 28 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों के विद्यार्थी शामिल हैं। फाउंडेशन के आंकड़ों के अनुसार, इनमें से 83 प्रतिशत छात्र ऐसे परिवारों से आते हैं जिनकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम है। इस समूह में जेंडर बैलेंस भी बना हुआ है, जिसमें अंडरग्रेजुएट पाने वालों में 48 प्रतिशत लड़कियां और 52 प्रतिशत लड़के हैं। इसके अलावा, इस प्रोग्राम में 146 ऐसे स्कॉलर्स भी शामिल थे जो दिव्यांग हैं।
चयन प्रक्रिया में अकादमिक प्रदर्शन को खास महत्व दिया गया। लगभग 97 प्रतिशत अंडरग्रेजुएट स्कॉलर्स ने अपनी क्लास XII की परीक्षाओं में 90 प्रतिशत या उससे ज़्यादा अंक हासिल किए। वहीं चुने गए 100 पोस्टग्रेजुएट छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर साइंस, रिन्यूएबल एनर्जी और लाइफ साइंसेज जैसे तकनीकी क्षेत्रों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
रिलायंस फाउंडेशन के एक प्रवक्ता ने कहा, “भारत के युवाओं ने अविश्वसनीय लगन, कड़ी मेहनत और टैलेंट दिखाया है, और हमारी स्कॉलरशिप का मकसद फाइनेंशियल ग्रांट के अलावा मेंटरिंग, एक बेहतरीन पीयर नेटवर्क और बहुत कुछ देना है ताकि उनकी यात्रा को तेज़ी मिल सके। हमारे रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलर्स अपने चुने हुए फील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन और आत्मविश्वास दिखाते हैं, उल्लेखनीय प्रोफेशनल लक्ष्यों को हासिल कर रहे हैं और हमें उनकी यात्रा में उनका साथ देने का सौभाग्य मिला है।”
फाइनेंशियल ग्रांट के अलावा, फाउंडेशन छात्रों को ग्लोबल एलुमनाई नेटवर्क और लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम तक पहुंच प्रदान करता है। जिन छात्रों ने इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई किया है, वे अपना 17-डिजिट का एप्लीकेशन नंबर या रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस डालकर फाउंडेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिलायंस फाउंडेशन अपनी शुरुआत से ही शिक्षा, ग्रामीण बदलाव और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, और पूरे भारत में 88 मिलियन से ज़्यादा लोगों तक पहुँच चुका है।