Students are not applying for admission in college, one fourth seat is still

कॉलेज में प्रवेश के लिए विद्यार्थी नहीं कर रहे आवेदन, एक चौथाई सीट अभी भी खाली…

कॉलेज में प्रवेश के लिए विद्यार्थी नहीं कर रहे आवेदन, एक चौथाई सीट अभी भी खाली : Students are not applying for admission in college, one fourth seat is still vacant

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:13 PM IST, Published Date : July 15, 2022/7:27 am IST

राजस्थान।  Students are not applying for admission in college सरकारी कॉलेजों में प्रवेश को लेकर आवेदन प्रक्रिया चल रही है। 18 जुलाई तक कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्र डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और ईमित्र पर फीस जमा करवा सकते हैं। इसके बाद 20 जुलाई से इस सीजन की पढ़ाई लिखाई शुरु करने की प्लानिंग चल रही हैं। ये बात अलग है कि सारे कॉलेज में विधिवत कक्षाएं 1 अगस्त को शुरू होगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां Click करें*<<

Read more : राशिफल : आज बदलेगा इन तीन राशि वालों का भाग्य, मां लक्ष्मी रहेंगी मेहरबान 

Students are not applying for admission in college बारां पीजी कॉलेज में अब तक बीए प्रथम की 800 सीटों के मुकाबले 1267, बीकॉम की 80 सीटों पर 14, बीएससी बायोलॉजी के 140 सीटों पर 130 ओवदन, बीएससी मैथ्स की 70 सीटों पर 66 ही विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।

Read more :  आज से तीन दिन के भारत के दौरे पर रहेंगे नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 

Students are not applying for admission in college वहीं शहर स्थित गर्ल्स पीजी कॉलेज में बीए की 240 सीटों पर 655, बीएससी बायोलॉजी के 70 सीटों पर 100 आवेदन, बीएससी मैथ्स के 70 सीटों पर 25 विद्यार्थियों ने ही आवेदन किया है। वहीं जिले के अन्य कॉलेजों में इसी तरह की स्थिति बनी हुई है। अंतिम तिथि नजदीक होने के बावजूद विद्यार्थियों की ओर से आवेदन नहीं किए जा रहे है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…

 
Flowers