सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए खाना लेकर पहुंचे छात्र

सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए खाना लेकर पहुंचे छात्र

सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए खाना लेकर पहुंचे छात्र
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: December 2, 2020 12:35 pm IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ गत सात दिन से दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन् कर रहे किसानों के लिए बुधवार को हरियाणा के सोनीपत जिले से करीब 20 किशोर झोले में खाने-पीने का सामान लेकर पहुंचे।

खाने-पीने का सामान लाने वालों में अधिकतर स्कूली छात्र थे। इनमें 14 वर्षीय रोहित धांडी भी शामिल था जो 10 वीं कक्षा में पढ़ता है और दो ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होने के बाद सिंघु बॉर्डर प्रदर्शन कर रहे किसानों को खाना पहुंचाने के लिए आया।

उसने कहा, ‘‘हम सभी किसान परिवार से आते हैं और इसलिए उनकी भावनाओं को समझते हैं। हम प्रदर्शनकारियों को बांटने के लिए खाने का सामान लेकर पहुंचे हैं।’’

 ⁠

अन्य किशोर 14 वर्षीय अंकुश सरोहा ने कहा, ‘‘हमारे पास लस्सी, रोटी, सब्जी, मिठाईयां, पुरी, फल, पानी आदि है। यह पहला दिन है जब हम आए हैं और आगे भी आना चाहते हैं।’’

दवा की दुकान चलाने वाले 20 वर्षीय संदीप दहिया ने कहा कि उनका परिवार भी प्रदर्शन का समर्थन कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने परिवारों से अनुमति ली और वे बहुत सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने हमसे नहीं पूछा क्यों यह कर रहे हो बल्कि उन्होंने प्रदर्शनकारियों के लिए खाने के पैकेट तैयार करने में मदद की। हम यहां जरूरी सामान बांट रहे हैं।’’

भाषा धीरज उमा

उमा


लेखक के बारे में