प्रयागराज, 12 अक्टूबर (भाषा) इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों ने बुधवार को छात्र अधिष्ठाता कल्याण (डीएसडब्लू) प्रोफेसर एस एन प्रसाद का घेराव किया और चेतावनी दी कि यदि सोमवार तक बढ़ी हुई फीस वापस नहीं की जाती है तो विश्वविद्यालय प्रशासन बड़े आंदोलन को झेलने के लिए तैयार रहे।
छात्र आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अजय यादव सम्राट ने कहा कि जिला प्रशासन की मध्यस्थता में एक सप्ताह पहले विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ हुई वार्ता का आज तक कोई हल नहीं निकल सका है।
उन्होंने कहा कि छात्रों के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार छलावा करने का काम कर रहा है और अब छात्र इनके बहकावे में कतई नहीं आने वाले हैं और 300 प्रतिशत बढ़ी हुई फीस को वापस लिये जाने पर ही मानेंगे।
उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर की शिक्षा की फीस प्रति छात्र 975 रुपये प्रतिवर्ष थी जिसे 300 प्रतिशत से अधिक बढ़ाकर 4,151 रुपये प्रति वर्ष कर दिया गया है। छात्र फीस वृद्धि के खिलाफ पिछले 36 दिन से आंदोलन कर रहे हैं।
भाषा राजेंद्र राजेंद्र रंजन
रंजन