तेलंगाना में उप निरीक्षक ने की आत्महत्या

तेलंगाना में उप निरीक्षक ने की आत्महत्या

तेलंगाना में उप निरीक्षक ने की आत्महत्या
Modified Date: February 6, 2025 / 05:44 pm IST
Published Date: February 6, 2025 5:44 pm IST

हैदराबाद, छह फरवरी (भाषा) तेलंगाना के मुलुगु जिले में एक पुलिस उपनिरीक्षक ने अपने आवास पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि भद्राद्री कोठागुडेम जिले में तेलंगाना विशेष पुलिस में उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत 38 वर्षीय व्यक्ति ने बुधवार आधी रात के बाद पासरा में अपने घर के एक कमरे में छत के पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण उसने आत्महत्या की है।

 ⁠

उपनिरीक्षक के पिता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

भाषा

नरेश

नरेश


लेखक के बारे में