बड़ी खबर! कैबिनेट मंत्री और TMC के बड़े नेता का हार्ट अटैक से निधन, ममता बनर्जी ने बहुत बड़ी क्षति बताया
बड़ी खबर! कैबिनेट मंत्री और TMC के वरिष्ठ नेता का हार्ट अटैक से निधन, ममता बनर्जी ने बहुत बड़ी क्षति बताया
कोलकाता 04 नवंबर 2021। Subrata Mukherjee passed away: पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री और तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी का निधन हो गया है, हार्ट अटैक की वजह से सुब्रत मुखर्जी की मौत हुई है। कोलकाता में उन्होंने आखिरी सांस ली। सुब्रत मुखर्जी 75 साल के थे।
read more: बड़ी खबर! दिवाली के दिन खूनी संघर्ष में चार लोगों की हत्या, पुराने विवाद को सुलझाने बुलाई थी बैठक
सुब्रत मुखर्जी को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी खुद अस्पताल पहुंचीं और उन्होंने ही अपने साथी नेता की मौत की खबर की पुष्टि की।
पश्चिम बंगाल के मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुब्रत मुखर्जी का 75 वर्ष की आयु में कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल में निधन हो गया, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनकी मौत की पुष्टि की।
(फाइल फोटो) pic.twitter.com/Z3GFBAmw8z
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2021
read more: पति के साथ हुई चैट महिला ने सोशल मीडिया पर डाला, कोर्ट ने पत्नी को सुना दी ये सजा
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुब्रत मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि ये बहुत बड़ी क्षति है, विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी समेत कई नेताओं ने सुब्रत मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Facebook



