भुवनेश्वर। भारत ने रविवार को परमाणु रणनीतिक बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-4 का सफल परीक्षण किया। ओडिशा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप के एकीकृत परीक्षण रेंज के लांचपैड नंबर-4 से परमाणु रणनीतिक बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि- 4 का प्रक्षेपण किया गया। यह परीक्षण बालासोर के चांदीपुर में सुबह 8 बजे किया गया।
इससे कुछ दिन पहले ही भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया था। यह मिसाइल 5,000 किलोमीटर की दूरी तक लक्ष्य भेद सकने में सक्षम है। सतह से सतह पर मार करने वाली स्वदेश में विकसित इस मिसाइल का यह सातवां परीक्षण है।
यह भी पढ़ें : दर्शन के लिए सबरीमाला मंदिर पहुंची महिलाएं, श्रद्धालुओं के विरोध के बीच पुलिस ने वापस जाने कहा
अग्नि 5 की खास बातें ये हैं कि यह तीन चरणों में मार करने वाली मिसाइल है। ये 17 मीटर लंबी, दो मीटर चौड़ी है। 1.5 टन तक के परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। इस श्रृंखला की अन्य मिसाइलों के विपरित अग्नि 5 मार्ग एवं दिशा-निर्देशन, विस्फोटक ले जाने वाले शीर्ष हिस्से और इंजन के लिहाज से सबसे उन्नत है।