‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’, ऐसी घटना घटी, जिसे देख लोगों के पैरों तले खिसक गई जमीन, देखें वीडियो
'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय', ऐसी घटना घटी, जिसे देख लोगों के पैरों तले खिसक गई जमीन, देखें वीडियो Such an incident happened
An incident happened
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में सवा साल की एक बच्ची खेल रही थी, तभी एक कार आ गई। गाड़ी चालक ने अचानक गाड़ी मोड़ दी और बच्ची गाड़ी के नीचे आ गई। गनीमत रही कि बच्ची को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। घटना इगलास थाने के गांव कजरौठ की है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
बता दें कि मासूम बच्ची गुंजन पुत्री विपिन अपने घर के बाहर खेल रही थी। उसके पास दो और बच्चे भी खेल रहे थे। पास के हैंडपंप पर एक व्यक्ति पानी भर रहा था। इसी समय एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर प्रत्यक्षदर्शियों के पैरों तले जमीन खिसक गई।
वहीं, जिसने भी घटना की सीसीटीवी फुटेज देखी उसके रोंगटे खड़े हो गए। लोगों को बच्ची के साथ हुए चमत्कार को लेकर यकीन नहीं हो रहा था। सभी यही कह रहे थे कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय।
यह देखकर हैंडपंप पर पानी भर रहा शख्स दौड़कर आता है। आनन-फानन वह बच्ची को बाहर निकालता है। इसी दौरान मोहल्ले के सभी लोग अपने घरों से बाहर आते हैं। सभी ने बच्ची को सकुशल देखा तो उनकी जान में जान आई। यह पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, गाड़ी के चालक की पहचान विनय के रूप में हुई है।

Facebook



