आर्थिक तंगीः दंपति ने फांसी लगाकर खुदकुशी की
आर्थिक तंगीः दंपति ने फांसी लगाकर खुदकुशी की
कानपुर (उप्र), तीन सितम्बर (भाषा) कानपुर के चकेरी इलाके में कथित रूप से आर्थिक तंगी के कारण एक दंपति ने बृहस्पतिवार तड़के फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि राकेश कुमार सिंह (40) और उसकी पत्नी अर्चना (36) ने चकेरी थाना क्षेत्र के जगई पुरवा स्थित अपने घर में छत के कुंडे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि दोनों ने एक ही चादर के दोनों सिरों से फांसी लगाई।
ये भी पढ़ें- जिले का नामचीन बिल्डर गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों के साथ कूटरचना कर…
अग्रवाल ने बताया कि वहां पहुंचे परिवार के अन्य सदस्य और पड़ोसी पति-पत्नी को अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
चकेरी के थाना अध्यक्ष रवि श्रीवास्तव ने बताया कि राकेश और उसकी पत्नी अर्चना के बीच अक्सर झगड़ा होता था। लॉकडाउन के दौरान राकेश की नौकरी छूट गई थी जिसकी वजह से परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आज 1916 कोरोना मरीजों की पुष्टि, 12 लोगों की हुई मौत,…
बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Facebook



