अस्पताल में भर्ती हुए इस राज्य के मुख्यमंत्री, जांच में सामने आयी ऐसी समस्या

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल राव ने कहा कि मुख्यमंत्री के पेट में संक्रमण का पता चला है और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि उन्हें बुधवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल में भर्ती हुए इस राज्य के मुख्यमंत्री, जांच में सामने आयी ऐसी समस्या
Modified Date: October 26, 2023 / 10:32 pm IST
Published Date: October 26, 2023 10:07 pm IST

Himachal CM Sukhu admitted to hospital: शिमला, 26 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पेट में दर्द की शिकायत के बाद यहां स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल राव ने कहा कि मुख्यमंत्री के पेट में संक्रमण का पता चला है और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि उन्हें बुधवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

चिकित्सकों ने कहा कि जांच जारी है, मुख्यमंत्री सुक्खू अभी अस्पताल में ही रहेंगे।

 ⁠

read more: Notice to Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी को नोटिस जारी, भाजपा ने कल चुनाव आयोग को सौंपी थी शिकायत 

शाम को अस्पताल द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है और उनकी स्थिति की निगरानी जठरांत्र विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. बृज शर्मा के नेतृत्व में छह वरिष्ठ चिकित्सकों की एक टीम कर रही है।

राव ने कहा कि मुख्यमंत्री को बुधवार रात्रि एक बजे के बाद अस्पताल लाया गया, जिसके बाद विभिन्न जांच की गई जिसमें पेट में संक्रमण का पता चला।

read more:  पोशाक मसले के कारण एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक से चूकी जूनियर भारतीय टीम

सुक्खू के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों काफी दौरे कर रहे हैं और उन्होंने कुछ ऐसा खा लिया होगा जिससे संक्रमण हुआ। चौहान ने कहा कि चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को कुछ दिनों तक आराम करने की सलाह दी है, उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com