School holiday 2025: Holiday declared, image source: ibc24 file
कोलकाता: Summer Vacation 2024 in West Bengal परीक्षाएं खत्म होने और रिजल्ट जारी किए जाने के बाद अब स्कूलों में छुट्टी का दौर शुरू हो चुका है। कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है तो कई राज्यों में आगामी दिनों में ज्ल्द ही गर्मी की छुट्टी का ऐलान किया जाएगा। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि भीषण गर्मी को देखते हुए दो राज्यों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। भीषण गर्मी के चलते प्रशाशन ने समय से पहले ही स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है।
Summer Vacation 2024 in West Bengal मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल सरकार ने समर वेकेशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी निर्देश के अनुसार सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 22 अप्रैल से समर वेकेशन शुरू हो जाएंगे। इससे पहले गर्मी की छुट्टियां 06 मई से शुरू होने वाली थीं। इसके अलावा इसके कई निजी स्कूलों ने गर्मी की छुट्टियों को लगभग एक सप्ताह और बढ़ा दिया है।
वहीं दूसरी ओर ओडिशा में भी गर्मी के प्रकोप को देखते हुए 20 अप्रैल तक स्कूलों में छुट्टियां चल रही हैं। कोलकाता में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है और ह्यूमिडिटी 85 प्रतिशत के पार जा सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार से सोमवार तक पूर्वी मिदनापुर, पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुरा, पश्चिम बर्दवान, पूर्वी बर्दवान और बीरभूम में हीटवेव की स्थिति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुर्शिदाबाद और नादिया को लू के येलो अलर्ट में रखा गया है। मौसम अधिकारियों के मुताबिक, आने वाले दिनों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक होने की उम्मीद है।