Summer vacation in govt schools from April 30, image source; ibc24
कोलकाता: Summer vacation in govt schools from April 30, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि तापमान में बढ़ोतरी और उमस के कारण राज्य का शिक्षा विभाग 30 अप्रैल से सरकारी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करेगा।
Summer vacation in govt schools from April 30, राज्य सचिवालय नबान्न में पत्रकारों से बातचीत में बनर्जी ने कहा कि मई के दूसरे सप्ताह से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की सामान्य प्रथा के बजाय विभाग प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के लिए अवकाश को पहले (30 अप्रैल से) घोषित करने संबंधी नोटिस जारी करेगा। उन्होंने कहा, ‘शिक्षा विभाग इस संबंध में बाद में नोटिस जारी करेगा।’
शहर में बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले सप्ताह से पारा लगातार बढ़ रहा है। मौसम कार्यालय के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की उम्मीद है तथा निकट भविष्य में बारिश का कोई संभावना नहीं है।’