Amit Shah Chhattisgarh Visit || Image- IBC24 news File
Amit Shah Chhattisgarh Visit: रायपुर : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 और 5 अप्रैल को दो दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वे रायपुर और दंतेवाड़ा में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
रात 9:30 बजे अमित शाह दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे और यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। सुबह 10:30 बजे वे रायपुर से दंतेवाड़ा रवाना होंगे। दोपहर 12:30 बजे वे दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों (जिला पंचायत अध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष और सरपंच) से मुलाकात और भोजन करेंगे। दोपहर 1:30 से 2:50 बजे तक बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 3:00 से 3:30 बजे तक नक्सल ऑपरेशन के कमांडरों से मुलाकात और नाश्ता करेंगे। इसके बाद रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
Amit Shah Chhattisgarh Visit: शाम 5:00 बजे अमित शाह रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से होटल मेफेयर जाएंगे। 5:20 से 7:20 बजे तक सुरक्षा बलों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा होगी। रात 8:00 बजे वे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
बता दें कि, गृहमंत्री के इस दौरे को छत्तीसगढ़ में सुरक्षा और प्रशासनिक नीतियों को मजबूत करने के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।