सनी देओल ने गुरदासपुर का दौरा कर कोविड स्थिति का लिया जायजा
सनी देओल ने गुरदासपुर का दौरा कर कोविड स्थिति का लिया जायजा
गुरदासपुर, चार सितंबर (भाषा) गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र गए और वहां कोविड-19 महामारी तथा अन्य मुद्दों पर वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की।
बॉलीवुड अभिनेता पर कांग्रेस समेत उनके विरोधी आरोप लगाते रहे हैं कि वह बहुत दिनों तक अपने संसदीय क्षेत्र से गायब रहते हैं।
इस बार देओल छह महीने बाद गुरदासपुर गए।
सांसद ने उपायुक्त मोहम्मद इशफाक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर एस सोहल से मुलाकात की।
इसके बाद देओल ने ट्वीट किया, “कोरोना पर लोगों को जागरूक करने और गुरदासपुर की कानून व्यवस्था की स्थिति पर एसएसपी से सकारात्मक बातचीत हुई।”
भाषा यश देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



