उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने पांच अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी करने की मंजूरी दी

उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने पांच अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी करने की मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - February 5, 2025 / 03:47 PM IST,
    Updated On - February 5, 2025 / 03:47 PM IST

नयी दिल्ली, पांच फरवरी (भाषा)उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने बुधवार को मद्रास और तेलंगाना उच्च न्यायालयों के पांच अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता में बुधवार को कॉलेजियम की बैठक हुई।

कॉलेजियम द्वारा जारी बयान के मुताबिक, ‘‘उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने पांच फरवरी, 2025 को अपनी बैठक में मद्रास उच्च न्यायालय में मौजूदा समय में अतिरिक्त न्यायाधीश के तौर पर कार्यरत न्यायमूर्ति वेंकटचारी लक्ष्मीनारायणन और न्यायमूर्ति पेरियासामी वडामलाई को स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’

एक अन्य बयान में कहा गया कि कॉलेजियम ने अतिरिक्त न्यायाधीशों – न्यायमूर्ति लक्ष्मी नारायण अलीशेट्टी, न्यायमूर्ति अनिल कुमार जुकांति और न्यायमूर्ति सुजाना कलसिकम – को तेलंगाना उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश