उच्चतम न्यायालय में चार अप्रैल से प्रत्यक्ष रूप से होगी सुनवाई

उच्चतम न्यायालय में चार अप्रैल से प्रत्यक्ष रूप से होगी सुनवाई

उच्चतम न्यायालय में चार अप्रैल से प्रत्यक्ष रूप से होगी सुनवाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: March 30, 2022 11:20 am IST

नयी दिल्ली, 30 मार्च (भाषा) भारत के प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण ने बुधवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय में चार अप्रैल से अदालत परिसर में प्रत्यक्ष रूप से सुनवाई की जाएगी।

शीर्ष अदालत में बुधवार को मामलों पर सुनवाई शुरू होने से पहले प्रधान न्यायाधीश ने यह घोषणा की।

प्रधान न्यायाधीश रमण ने कहा, ‘‘ अगर अधिवक्ता चाहेंगे तो, सोमवार और शुक्रवार को ऑनलाइन सुनवाई के लिए हम लिंक मुहैया कराएंगे।’’

 ⁠

इस बीच, ‘सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन’ के अध्यक्ष विकास सिंह ने फैसले के लिए पीठ का शुक्रिया अदा किया।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में