उच्चतम न्यायालय औद्योगिक न्यायाधिकरणों में रिक्तियों का मुद्दा उठाने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा

उच्चतम न्यायालय औद्योगिक न्यायाधिकरणों में रिक्तियों का मुद्दा उठाने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा

उच्चतम न्यायालय औद्योगिक न्यायाधिकरणों में रिक्तियों का मुद्दा उठाने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा
Modified Date: July 16, 2023 / 06:17 pm IST
Published Date: July 16, 2023 6:17 pm IST

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) उच्चतम न्यायालय सोमवार को उस याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें केंद्र सरकार के औद्योगिक न्यायाधिकरण में रिक्तियों का मुद्दा उठाया गया है और कहा गया है कि इसकी 22 पीठों में से नौ रिक्त हैं।

शीर्ष अदालत ने पांच जुलाई को केंद्र सरकार के औद्योगिक न्यायाधिकरण-सह-श्रम न्यायालयों (सीजीआईटी-सह-एलसी) में रिक्तियों को भरने के लिए निर्देश देने के अनुरोध वाली याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा था।

न्यायालय ने इस दलील पर गौर किया था कि 22 न्यायाधिकरणों में से नौ में पीठासीन अधिकारी नहीं हैं और 2023 में तीन और न्यायाधिकरणों में रिक्तियां बनने की संभावना है।

 ⁠

इस मामले पर सोमवार को प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ सुनवाई करेगी।

भाषा शफीक अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में