वाईएसआर कांग्रेस सांसद की अग्रिम जमानत को चुनौती देने वाली अर्जी पर सुनवायी करेगी शीर्ष अदालत
वाईएसआर कांग्रेस सांसद की अग्रिम जमानत को चुनौती देने वाली अर्जी पर सुनवायी करेगी शीर्ष अदालत
नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) उच्चतम न्यायालय पूर्व सांसद वाई. एस. विवेकानंद रेड्डी की हत्या मामले में उनकी बेटी द्वारा दायर एक याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा। याचिका में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद वाई.एस. अविनाश रेड्डी को अग्रिम जमानत देने के तेलंगाना उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई है।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एम.एम. सुंदरेश की अवकाशकालीन पीठ याचिकाकर्ता सुनीता नरेड्डी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करने वाली है।
विवेकानंद रेड्डी आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी के भाइयों में से एक थे। राजशेखर रेड्डी के पुत्र वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी वर्तमान में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं।
विवेकानंद की दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले 15 मार्च, 2019 की रात को कडप्पा जिले के पुलिवेंदुला स्थित उनके आवास पर हत्या कर दी गई थी।
उनके रिश्ते के भाई वाई.एस. भास्कर रेड्डी को सीबीआई ने 16 अप्रैल को हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया था, जबकि भास्कर के बेटे अविनाश रेड्डी सीबीआई की जांच के दायरे में हैं और एजेंसी ने इस साल कई बार उनसे पूछताछ की है।
गत 13 जून को, शीर्ष अदालत ने तब सुनवाई टाल दी थी जब नरेड्डी ने अपनी याचिका पर व्यक्तिगत रूप से जिरह की थी और कहा था कि शीर्ष अदालत ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को 30 जून तक उनके पिता की हत्या के मामले में अपनी जांच समाप्त करने का निर्देश दिया था लेकिन उच्च न्यायालय ने अविनाश रेड्डी (प्रतिवादी संख्या 2) को अग्रिम जमानत दे दी।
भाषा अमित शफीक
शफीक

Facebook



