अडाणी-हिंडनबर्ग मामले से जुड़ी याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय बुधवार को सुनाएगा फैसला
अडाणी-हिंडनबर्ग मामले से जुड़ी याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय बुधवार को सुनाएगा फैसला
नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) उच्चतम न्यायालय अडाणी-हिंडनबर्ग विवाद से जुड़ी विभिन्न याचिकाओं पर बुधवार को फैसला सुनाएगा।
आरोप है कि अडाणी समूह द्वारा शेयर मूल्यों में हेराफेरी की गई है।
प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने 24 नवंबर को याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रखते हुए कहा था कि शेयर बाजार नियामक सेबी को ‘बदनाम’ करने का उसके पास कोई कारण नहीं है, जिसने अडाणी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच की थी।
सर्वोच्च अदालत ने कहा था कि बाजार नियामक ने जो किया है, उस पर संदेह के लिए उसके सामने कोई सामग्री नहीं है।
भाषा अविनाश माधव
माधव

Facebook



