Kangana Ranaut vs Supriya Shrinet: बॉलीवुड एक्ट्रेस को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किया आपत्तिजनक पोस्ट, मचा बवाल, जानें क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड एक्ट्रेस को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किया आपत्तिजनक पोस्ट, मचा बवाल! Kangana Ranaut vs Supriya Shrinet

Kangana Ranaut vs Supriya Shrinet: बॉलीवुड एक्ट्रेस को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने किया आपत्तिजनक पोस्ट, मचा बवाल, जानें क्या है पूरा मामला

Kangana Ranaut vs Supriya Shrinet

Modified Date: March 25, 2024 / 08:50 pm IST
Published Date: March 25, 2024 8:50 pm IST

नई दिल्ली: Kangana Ranaut vs Supriya Shrinet लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सभी राजनीतिक पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। बीजेपी ने कंगना रनौत को ​हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा से उम्मीदवार बनाया है। जिसके बाद वो लगातार चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक आपत्तिजनक पोस्ट किया गया जिसमें कंगाना रिविलिंग ड्रेस में नजर आ रही हैं, इसका टैगलाइन था, क्या भाव चल रहा है मंडी में कोई बताएगा?

Read More: Sikkim Assembly Election 2024 : दो सीट से चुनाव लड़ेंगे यहां के मुख्यमंत्री, पत्नी भी होंगी इस नेता के खिलाफ होंगी चुनावी मैदान में 

Kangana Ranaut vs Supriya Shrinet कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद सुप्रिया श्रीनेत को अलोचनाओं का सामना करना पड़ा। कंगना ने भी आपत्तिजनक पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा, “प्रिय सुप्रिया जी,पिछले 20 सालों के अपने कलाकार के रूप में करियर में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है। रानी में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक मोहक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक, राज्जो में एक वेश्या से लेकर थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तक। हमें अपनी बेटियों को पूर्वाग्रहों की बेड़ियों से मुक्त करना चाहिए, हमें उनके शरीर के अंगों के बारे में जिज्ञासा से ऊपर उठना चाहिए और सबसे बढ़कर हमें सेक्स वर्कर्स के चुनौतीपूर्ण जीवन या परिस्थितियों को किसी तरह के दुरुपयोग या अपमान के रूप में इस्तेमाल करने से बचना चाहिए.हर महिला अपनी गरिमा की हकदार है।”

 ⁠

Read More: Suhagrat par Dulhan Kar gai Khela: सुहागरात की तैयारी करते रह गया दूल्हा, दूसरे कमरे में खेला कर गई दुल्हन, शादी करके होने लगा अफसोस

जिसके बाद जवाब में सुप्रिया श्रीनेत ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि “किसी ऐसे व्यक्ति ने जो मेरे मेटा अकाउंट्स (फेसबुक और इंस्टा) तक पहुंच हासिल कर लिया था, उसने एक पूरी तरह से घृणित और आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी थी, जिसे हटा दिया गया है। जो कोई मुझे जानता है वो ये समझता होगा कि मैं एक महिला के लिए कभी ऐसा नहीं कहूंगी। हालांकि, मुझे अभी पता चला है कि ट्विटर पर मेरे नाम का गलत इस्तेमाल करने वाला एक पैरोडी अकाउंट चलाया जा रहा है (@Supriyaparody) जिसने पूरी गड़बड़ी शुरू की, और इसकी सूचना दी जा रही है।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।