फरीदाबाद में सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला शुरू

फरीदाबाद में सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला शुरू

  •  
  • Publish Date - March 19, 2022 / 10:39 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

चंडीगढ़, 19 मार्च (भाषा) हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शनिवार को कहा कि फरीदाबाद में सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का आयोजन कई अन्य देशों के साथ भारत के संबंधों को और मजबूत करने में मदद करेगा। राज्यपाल ने 15 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मेले का उद्घाटन करते हुए यह टिप्पणी की।

यह मेला कोविड महामारी के कारण दो साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है।

राज्यपाल ने देश-विदेश से मेले में आने वाले पर्यटकों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा, ”इस वर्ष सूरजकुंड मेले में हजारों कलाकार, शिल्पकार और बुनकर भाग ले रहे हैं, जिन्हें अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने का सुनहरा अवसर मिलेगा।”

दत्तात्रेय के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस मेले में लाखों पर्यटकों के आने की उम्मीद है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की और इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री (विद्युत एवं भारी उद्योग) कृष्ण पाल, उज्बेकिस्तान के राजनयिक दिलशोद अखातोव, हरियाणा के पर्यटन मंत्री कंवर पाल और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि इस साल 35वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले का ‘थीम स्टेट’ जम्मू-कश्मीर है और उज्बेकिस्तान इसमें ‘भागीदार राष्ट्र’ के रूप में हिस्सा ले रहा है।

भाषा शफीक माधव

माधव