BJP Mukesh Dalal wins Lok Sabha Election : 400+ का सपना देख रही भाजपा का खुला खाता, इस सीट पर मतदान से पहले BJP प्रत्याशी की हुई जीत, जानिए कैसे हुआ ये खेला

Surat BJP Candidate Mukesh Dalal wins | 400+ का सपना देख रही भाजपा का खुला खाता, इस सीट पर मतदान से पहले BJP प्रत्याशी की हुई जीत

  •  
  • Publish Date - April 22, 2024 / 03:58 PM IST,
    Updated On - April 22, 2024 / 03:59 PM IST

सूरत: Surat BJP Candidate Mukesh Dalal wins लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मचे सियासी घमासान के ​बीच भाजपा की बड़ी जीत की खबर सामने आई है। जी हां सूरत सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल की निर्विरोध जीत हो गई है। पिछले 10 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है, जब​ किसी प्रत्याशी की निर्विरोध ​जीत हुई है। तो चलिए जानते हैं कैसे मतदान से पहले मुकेश दलाल निर्विरोध चुनाव जीत गए।

Read More: Krishna Shroff Hot Pic: बला की खूबसूरत है जैकी श्रॉफ की लाडली, बोल्डनेस के आगे बी-टाउन की हसीनाएं भी है फेल

Surat BJP Candidate Mukesh Dalal wins दरअसल यहां से कांग्रेस उम्मीदवार निलेश कुम्भानी अपने प्रस्तावक नहीं खड़े कर पाए, जिसके बाद उनका नामांकन निरस्त कर दिया गया। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने के बाद अन्य सभी प्रत्याशियों ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया। अब चुनावी मैदान में भाजपा के अलावा कोई भी उम्मीदवार नहीं होने से बीजेपी की निर्विरोध जीत तय हो गई है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी का खाता भी खुल गया है।

Read More: Aditi Mistry New Hot Photo : Aditi Mistry ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, तस्वीरें देख फैंस भर रहे आहें 

वहीं कांग्रेस ने नामांकन खारिज का आरोप सरकार पर मढ़ दिया है। कांग्रेस ने कहा कि सरकार की धमकी के सामने सब डरे हुए हैं। कांग्रेस के नेता और एडवोकेट बाबू मांगुकीया ने कहा हमारे तीनों प्रस्तावकों का अपहरण हुआ है, चुनाव अधिकारी को अभी फॉर्म पर हस्ताक्षर हुए हैं या नहीं, इसकी नहीं बल्कि अपहरण की जांच करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर टेली किए बगैर फॉर्म रद्द करना गलत है, प्रस्तावकों के हस्ताक्षर सही हैं या गलत उसकी जांच के बगैर फॉर्म रद्द करना गलत है।

Read More: Kannauj Lok Sabha Seat Candidate: अटकलों पर लगा विराम, कन्नौज से अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे चुनाव, इस दिग्गज पर लगाया दांव…

कांग्रेस प्रत्याशी निलेश कुम्भानी के प्रस्तावक में उनके बहनोई, भांजे और भागीदार के हस्ताक्षर होने का दावा किया गया था लेकिन तीनों प्रस्तावकों ने चुनाव अधिकारी के सामने कल एफिडेविट कर कहा था कि निलेश कुम्भानी के फॉर्म में उनके हस्ताक्षर नहीं है, जिसके बाद से तीनों प्रस्तावक गायब हो गए।

Read More: MBBS Student Committed Suicide: MBBS छात्रा ने की खुदकुशी, हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला शव…

चुनाव अधिकारी ने कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी के प्रस्तावक उनके बहनोई जगदीश सावलिया, उनके भांजे ध्रुविन धामेलिया और भागीदार रमेश पोलरा के निवेदन का वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया था। प्रस्तावकों के दावे के बाद चुनाव अधिकारी ने जवाब देने के लिए कांग्रेस कैंडिडेट निलेश कुम्भानी को एक दिन का वक्त दिया था। कांग्रेस के कैंडिडेट निलेश कुम्भानी अपने एडवोकेट के साथ चुनाव अधिकारी को जवाब देने पहुंचे थे, लेकिन तीन में से एक भी प्रस्तावक मौजूद नहीं रहे। बता दें कि, देश के पूर्व पीएम मोरारजी देसाई 5 बार गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से सांसद रहे थे, लेकिन साल 1989 से सूरत लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा रहा है।

Read More: BJD Candidates List 2024: BJD ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, इन छह विधायकों का कटा टिकट, जानें पार्टी ने किन नए चेहरों को उतारा चुनावी मैदान में 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो