Surat News: झकझोर देगी यह घटना, क्लर्क बीवी के अफेयर ने ले ली टीचर पति समेत दो मासूमों की जान!

Surat News: वहीं पुलिस ने मौके से लंबा चौड़ा सुसाइड नोट, दो डायरी और मृतक के मोबाइल से कई वीडियो बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि डायरी में पिछले 1-2 महीनों से उनकी मानसिक स्थिति और पत्नी के कथित अफेयर से जुड़े कई जिक्र किए गए हैं।

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 12:18 PM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 12:18 PM IST

Surat Crime News, image source: file image

HIGHLIGHTS
  • टीचर ने पत्नी के अफेयर के शक में बच्चों को दिया जहर
  • पुलिस ने जब्त किए सुसाइड नोट
  • डायरी और वीडियो पत्नी और कथित प्रेमी गिरफ्तार

सूरत: Surat Crime News, गुजरात के सूरत से हर ​इंसान को झकझोर कर देने वाली खौफनाक घटना सामने आई है। इस वारदा ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर उन मासूमों की क्या गलती थी। जिनकी जान जहर देकर ले ली गई।

आपको बता दें कि सूरत के डिंडोली इलाके में एक 41 वर्षीय स्कूल टीचर को अपनी पत्नी पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का शक था। इस बात से परेशान होकर टीचर ने 7 और 2 साल के दो छोटे बच्चों को जहर देने के बाद खुदकुशी कर ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मामले में मृतक की पत्नी और उसके कथित प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम अल्पेशभाई कांतीभाई सोलंकी था। अल्पेशभाई डिंडोली के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे। उनकी पत्नी फाल्गुनी जिला पंचायत कार्यालय में क्लर्क के पद पर पदस्थ है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पत्नी फाल्गुनी ने कई बार पति को कॉल किया लेकिन जब फोन रिसीव नहीं हुआ तो वह घर पहुंची। उसने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था, उसने रिश्तेदारों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा। जब अंदर जाकर देखा तो दोनों बच्चे बेड पर मृत पड़े थे और पास ही अल्पेशभाई का शव पड़ा हुआ था।

मौके से मिले सुसाइड नोट, डायरी और वीडियो

Surat News, वहीं पुलिस ने मौके से लंबा चौड़ा सुसाइड नोट, दो डायरी और मृतक के मोबाइल से कई वीडियो बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि डायरी में पिछले 1-2 महीनों से उनकी मानसिक स्थिति और पत्नी के कथित अफेयर से जुड़े कई जिक्र किए गए हैं।

इधर अल्पेशभाई के भाई ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें पत्नी फाल्गुनी पर नरेश कुमार राठौड़ नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया गया है। शिकायत में कहा गया है कि इसी कारण अल्पेश तनाव में रहते थे और आखिरकार उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया।

पत्नी के लिए ही छोड़ा था खास डायरी

पुलिस के अनुसार मौके से जब्त की गई दो डायरियों में से एक खास तौर पर पत्नी के लिए लिखी गई थी। इसमें अल्पेशभाई ने अपनी पीड़ा, घर में हुए झगड़ों और पत्नी के कथित अफेयर से जुड़ी बातें लिखी है। डीसीपी ने बताया कि सुसाइड नोट में अल्पेश ने अपने माता-पिता और पत्नी को संबोधित करते हुए भावनात्मक बातें लिखी हैं। इससे साफ है कि वह लंबे समय से गहरे तनाव में थे। पुलिस ने मामले में फाल्गुनी और उसके कथित प्रेमी नरेश को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

read more;  विधायक के अनुचित व्यवहार के खिलाफ पटना एम्स के चिकित्सकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी

read more:  Gonda Accident News Today: अनियंत्रित होकर नहर में गिरी बोलेरो, 11 श्रद्धालुओं की मौत, जा रहे थे भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने