Surat Railway Station Closed: इतने दिनों तक बंद रहेगा ये रेलवे स्टेशन, नहीं रुकेगी एक भी गाड़ियां, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

इतने दिनों तक बंद रहेगा ये रेलवे स्टेशन, नहीं रुकेगी एक भी गाड़ियां, Surat railway station closed: no train will stop for 60 days

Surat Railway Station Closed: इतने दिनों तक बंद रहेगा ये रेलवे स्टेशन, नहीं रुकेगी एक भी गाड़ियां, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Surat Railway Station Closed. Image Source- IBC24 File

Modified Date: January 9, 2025 / 01:20 pm IST
Published Date: January 9, 2025 11:22 am IST

अहमदाबाद/सूरतः Surat Railway Station Closed भारत के अंदर आवागमन साधनों में ट्रेन को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इसके जरिए देश के लाखों लोग हर दिन यात्रा करते हैं। यही वजह है कि सरकार और रेल मंत्रालय ट्रेन सुविधा के साथ-साथ स्टेशनों को सुधारने के लिए लगातार कोशिश करती रही है। इसी क्रम में अब सूरत स्टेशन के पुनर्विकास कार्य किए जाएंगे। यह काम एक- दो दिन में शुरू भी जाएगा। रेलवे ने यहां से चलने वाली 201 ट्रेनों को उधना स्थानांतरित कर दिया है। 60 दिनों तक यह स्टेशन बंद रहेगा। रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

Read More : LIC Bima Sakhi Yojana Apply Online: महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 7 हजार रुपए.. एलआईसी लेकर आई कमाल की स्कीम, यहां जानें पात्रता

पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन के अनुसार ऐसी स्थिति में सूरत से मुंबई जाने वाली 122 ट्रेन का संचालन उधना रेलवे स्टेशन से किया जाएगा। इतना ही नहीं वडोदरा की ओर जाने वाली 79 ट्रेनों को भी उधना रेलवे स्टेशन होकर जाएंगी। लोगों को जानकारी देने के मकसद से रेलवे की ओर से एक क्यूआर कोड भी जारी किया गया है। अब लोगों को इस क्यूआर कोड की मदद से इस डायवर्ट ट्रेन की जानकारी मिल सकेगी।

 ⁠

Read More: School Closed Latest News: 12वीं तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद, इन जिलों में कलेक्टरों ने जारी किया आदेश, उल्लंघन पर होगा तगड़ा एक्शन 

2026 में पूरा होगा काम

हीरा नगरी के रेलवे स्टेशन को केंद्र सरकार ने स्वीकृति के बाद रीडेवलप किया जा रहा है। इसका काम सूरत इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्टेशन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (SITCO) द्वारा किया जा रहा है। यह भारतीय रेल और गुजरात सरकार के बीच गठित स्पेशल परपज़ व्हिकल (SPV) है। स्टेशन का रीडेवलपमेंट पर 980 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि खर्च होगी। इसके दिसंबर 2026 तक होने का लक्ष्य रखा गया है। सूरत स्टेशन को मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट हब (MMTH) के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो रेलवे, GSRTC सिटी बस टर्मिनल स्टेशन, सूरत बीआरटीएस/सिटी बस स्टेशन, मेट्रो आदि को एकीकृत करेगा, ताकि एक ही छत के नीचे निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।