Surat sex racket : रिसॉर्ट की आड़ में हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 2 से 8 हजार तक चार्ज, थाईलैंड की युवतियों से देह व्यापार

Surat sex racket: अक्षय रिसॉर्ट पर छापा मारकर एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 8 थाईलैंड की युवतियों को मुक्त कराया और 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है

Surat sex racket : रिसॉर्ट की आड़ में हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट, 2 से 8 हजार तक चार्ज, थाईलैंड की युवतियों से देह व्यापार

Surat sex racket

Modified Date: December 21, 2025 / 10:54 pm IST
Published Date: December 21, 2025 10:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रिसॉर्ट की आड़ में देह व्यापार
  • डमी कस्टमर से हुई पुष्टि
  • फरार मास्टरमाइंड की तलाश
  • 8 थाईलैंड की युवतियों को मुक्त कराया

सूरत: Surat sex racket, सूरत ग्रामीण पुलिस ने ओलपाड थाना क्षेत्र के जोथन गांव स्थित अक्षय रिसॉर्ट पर छापा मारकर एक हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने 8 थाईलैंड की युवतियों को मुक्त कराया और 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि रैकेट (Surat sex racket) का मास्टरमाइंड समेत दो आरोपी अभी फरार हैं।

रिसॉर्ट की आड़ में देह व्यापार

पुलिस जांच में सामने आया कि रिसॉर्ट के टॉप फ्लोर पर कमरे किराए पर देकर विदेशी युवतियों से देह व्यापार कराया जा रहा था। ग्राहकों से प्रति व्यक्ति ₹2,000 से ₹8,000 तक वसूला जाता था। युवतियों को अलग-अलग वीज़ा पर भारत लाया जाता और सूरत शहर से प्रतिदिन रिसॉर्ट भेजा जाता था। भारी रकम वसूलने के बाद उन्हें बेहद कम हिस्सा दिया जाता था।

डमी कस्टमर से हुई पुष्टि

Surat sex racket, पुलिस ने कार्रवाई से पहले एक डमी कस्टमर भेजकर तथ्यों की पुष्टि की। इसके बाद लोकल क्राइम ब्रांच और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की संयुक्त टीम ने छापा मारा। रेड के दौरान विदेशी युवतियों के साथ कई पुरुष भी मौजूद पाए गए।

 ⁠

गिरफ्तार आरोपियों में रिसॉर्ट मालिक अक्षय भंडारी, मैनेजर रवि सिंह राजपूत और अक्षय उर्फ गोल्डी शामिल हैं। इसके अलावा सूरत, मेहसाणा, बाबरा और विसावदर के ग्राहक भी पकड़े गए हैं। पुलिस का कहना है कि रिसॉर्ट मालिक सीधे तौर पर इस नेटवर्क में शामिल था और (Surat sex racket)  बिना वैध दस्तावेज के कमरे उपलब्ध कराता था।

फरार मास्टरमाइंड की तलाश

फिलहाल पुलिस मुख्य साजिशकर्ता सुनील यादव और राकेश वसावा की तलाश में छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने बताया कि मामले में मानव तस्करी, देह व्यापार और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई को सूरत ग्रामीण पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिसने एक संगठित और हाई-प्रोफाइल रैकेट (Surat sex racket) का भंडाफोड़ किया।

इन्हे भी पढ़ें:

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com