Haseen Mastan Mirza: बार-बार हुआ रेप, ममेरे भाई से कराई जबरन शादी, कुख्यात डॉन की बेटी ने मोदी-शाह से लगाई मदद की गुहार
Haseen Mastan Mirza: हसीन ने आरोप लगाया है कि 1996 में नाबालिग उम्र में उनकी शादी जबरदस्ती उनके मामा के बेटे से कर दी गई। उन्होंने दावा किया कि उसी व्यक्ति ने उनके साथ रेप किया, शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया और उनकी पहचान का दुरुपयोग कर उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया
image source: Haseen Mastan Mirza instgram
- तीन तलाक कानून की सराहना की
- पिता का नाम घसीटे जाने पर जताया दुख
- नाबालिग उम्र में जबरदस्ती कराई शादी
- उसी व्यक्ति ने उनके साथ रेप किया
मुंबई। Haseen Mastan Mirza, मुंबई अंडरवर्ल्ड के कुख्यात डॉन रहे हाजी मस्तान (Haji Mastan) की बेटी हसीन मस्तान मिर्जा (Haseen Mastan Mirza) ने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मदद की गुहार लगाई है। हसीन मस्तान मिर्जा ने अपने साथ हुए कथित बलात्कार, जबरन शादी, हत्या के प्रयास और संपत्ति हड़पने के मामले में न्याय की मांग की है।
हसीन ने आरोप लगाया है कि 1996 में नाबालिग उम्र में उनकी शादी जबरदस्ती उनके मामा के बेटे से कर दी गई। उन्होंने दावा किया कि उसी व्यक्ति ने उनके साथ रेप किया, शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया और उनकी पहचान का दुरुपयोग कर उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया। हसीन के अनुसार, आरोपी शख्स उससे पहले भी आठ बार शादी कर चुका था।
“मेरे साथ बलात्कार हुआ..बाल विवाह हुआ : हसीन मस्तान मिर्जा
हसीन मस्तान मिर्जा ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि जब यह सब उनके साथ हुआ, तब वह सिर्फ एक बच्ची थीं और उनको किसी का साथ नहीं मिला। उन्होंने कहा, “मेरे साथ बलात्कार हुआ, हत्या की कोशिश की गई, बाल विवाह हुआ, मेरी संपत्ति छीन ली गई और मेरी पहचान छिपा दी गई। अगर कानून सख्त होंगे, तो लोग अपराध करने से डरेंगे।” हसीन ने यह भी बताया कि अत्याचारों से टूटकर उन्होंने तीन बार सुसाइड करने की कोशिश की।
हसीन की यह अपील उस वीडियो के बाद सामने आई है, जो उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर साझा किया था। वीडियो में उन्होंने कहा कि वह कई वर्षों से न्याय के लिए भटक रही है, लेकिन अब तक उसे इंसाफ नहीं मिला।
तीन तलाक कानून की सराहना
हसीन ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाए गए तीन तलाक कानून की सराहना करते हुए कहा कि यह महिलाओं के लिए एक अहम और सही कदम था। उन्होंने कहा कि इस्लाम में तीन तलाक का दुरुपयोग हो रहा था और मोदी सरकार ने कानून बनाकर महिलाओं को राहत दी। साथ ही उन्होंने यौन अपराधों और जबरन विवाह जैसे मामलों में तत्काल न्याय सुनिश्चित करने वाले सख्त कानून बनाने की मांग की।
पिता का नाम घसीटे जाने पर जताया दुख
हसीन ने मीडिया और लोगों से अपील की कि उनके इस मामले में उनके पिता हाजी मस्तान का नाम बार-बार न घसीटा जाए। उन्होंने कहा, “यह मेरे पिता की कहानी नहीं है। यह सब उनकी मौत के दो साल बाद हुआ। मैं उनकी बेटी जरूर हूं, लेकिन यह मेरा निजी संघर्ष है।”
उन्होंने यह भी कहा कि उसके पिता ने अपने जीवन में कई अच्छे काम किए और उन्हीं मूल्यों के कारण वह आज भी खुद को सुरक्षित महसूस करती है, जबकि उस पर पहले भी हमले की कोशिशें हो चुकी हैं।
हसीन का दावा है कि उन्हें काफी समय तक यह भी नहीं पता था कि उसके पिता का निधन हो चुका है। उन्होंने बताया कि शादी के बाद उसे परिवार से अलग-थलग रखा गया और दो साल बाद उसे पता चला कि हाजी मस्तान की मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद वह पूरी तरह अकेली पड़ गई।
Haseen Mastan Mirza News, जानें कौन था हाजी मस्तान
हाजी मस्तान मिर्जा का जन्म तमिलनाडु में हुआ था। वह मुंबई अंडरवर्ल्ड के एक चर्चित नाम रहा और रियल एस्टेट तथा समुद्री तस्करी से जुड़े कारोबार में सक्रिय था। उसके संबंध दाऊद इब्राहिम सहित कई अंडरवर्ल्ड हस्तियों से बताए जाते हैं। हाजी मस्तान की मौत 25 जून 1994 को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था।
ये भी पढ़ें
- 10वीं पास हो या ग्रेजुएट, बिजली विभाग में 4000 से अधिक पदों पर निकली ताबड़तोड़ भर्ती, अब बिना इंटरव्यू के ऐसे होगा सिलेक्शन!
- Train Childbirth Ratlam: चलती ट्रेन में मां बनी महिला, RPF महिला कॉन्स्टेबल ने करवाई डिलीवरी, यात्रियों ने जो बताया
- Bank Of India Recruitment: स्नातक पास के लिए बैंक ऑफ इंडिया में 500 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, सिर्फ इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई?

Facebook



