सूरत: पांच वर्षीय बेटे के साथ महिला ने 14 मंजिला इमारत से छलांग लगाई, बच्चे की मौत
सूरत: पांच वर्षीय बेटे के साथ महिला ने 14 मंजिला इमारत से छलांग लगाई, बच्चे की मौत
सूरत, 25 दिसंबर (भाषा) गुजरात के सूरत शहर में एक महिला ने अपने पांच वर्षीय बेटे के साथ कथित तौर पर आत्महत्या करने के लिए 14 मंजिला आवसीय इमारत से छलांग लगा दी। इस घटना में बच्चे की मौत हो गई जबकि महिला घायल हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना खातोदरा इलाके में भातर चार रास्ता के पास स्थित सुमन आवास अपार्टमेंट में सुबह करीब 10 बजे हुई। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस निरीक्षक बी. आर. रबारी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच के अनुसार, इमारत की 14वीं मंजिल से कूदते समय महिला बेटे को साथ लिए हुए थी।’’
फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
अधिकारी ने बताया कि बच्चे को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया, जबकि महिला को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह घटना आत्महत्या के प्रयास का मामला प्रतीत होती है, लेकिन सटीक परिस्थितियों और असल मकसद को लेकर जांच की जा रही है।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश

Facebook



