Union minister Suresh gopi : कल शपथ ली थी अब केंद्रीय मंत्री पद छोड़ना चाहते हैं ये BJP सांसद, बताई ये वजह

suresh gopi wants to leave union minister post: शपथ ग्रहण समारोह के बाद दिल्ली में एक क्षेत्रीय चैनल से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि उन्होंने मंत्री पद नहीं मांगा था और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही पद से मुक्त कर दिया जाएगा।

Union minister Suresh gopi : कल शपथ ली थी अब केंद्रीय मंत्री पद छोड़ना चाहते हैं ये BJP सांसद, बताई ये वजह

suresh gopi wants to leave union minister post

Modified Date: June 10, 2024 / 11:52 am IST
Published Date: June 10, 2024 11:48 am IST

तिरुवनन्तपुरम: suresh gopi wants to leave union minister post केरल से पहली बार जीतकर संसद पहुंचे सुरेश गोपी ने कल ही मंत्री पद की शपथ ली थी लेकिन अब उन्होंने मंत्री पद छोड़ने की इच्छा जताई है। इस वजह यह है कि उन्होंने कई फिल्में साइन की हैं और उन्हें करना है। सुरेश गोपी ने कहा, ‘मैं त्रिशूर के सांसद के रूप में काम करूंगा।’

भाजपा ने इस बार केरल से भी जीत का खाता खोला है। यहां के पहले सांसद सुरेश गोपी ने पहली बार जीतकर रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में शपथ भी ले ली। लेकिन अब उनके मंत्री पद छोड़ने की संभावना है। शपथ ग्रहण समारोह के बाद दिल्ली में एक क्षेत्रीय चैनल से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि उन्होंने मंत्री पद नहीं मांगा था और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही पद से मुक्त कर दिया जाएगा।

अपने मंत्री पद छोड़ने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि मैंने फिल्में साइन की हैं और उन्हें करना है। सुरेश गोपी ने कहा, ‘मैं त्रिशूर के सांसद के रूप में काम करूंगा।’ सुरेश गोपी ने त्रिशूर संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल की और केरल से भाजपा के पहले सांसद के रूप में इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया। सुरेश गोपी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) उम्मीदवार वी एस सुनीलकुमार को 74686 वोटों से हराया है।

 ⁠

suresh gopi wants to leave union minister post सुरेश गोपी ने कहा, ‘मेरा मकसद सांसद के रूप में काम करना है। मैंने कुछ नहीं मांगा, मैंने कहा था कि मुझे इस पद की जरूरत नहीं है। मुझे लगता है कि मैं जल्द ही पद से मुक्त हो जाऊंगा। त्रिशूर के मतदाताओं से कोई दिक्कत नहीं नहीं है, वे यह जानते हैं और एक सांसद के रूप में मैं उनके लिए वास्तव में अच्छा कार्य करूंगा। मुझे किसी भी कीमत पर अपनी फिल्में करनी हैं।’

राज्यसभा सांसद रह चुके हैं सुरेश गोपी

सुरेश गोपी लोकसभा सांसद चुने जाने से पहले राज्यसभा सांसद भी रहे हैं। उन्हें 2016 में राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया था। राज्यसभा में उनका कार्यकाल 2022 तक रहा था।

सुरेश गोपी मूल रूप से केरल के अलप्पुझा के रहने वाले हैं। सुरेश का ताल्लुक फिल्मों से भी है। उन्होंने एक बाल कलाकार के रूप में फिल्मों में काम करना शुरू किया और फिर आगे कई फिल्मों में काम किया। सुरेश गोपी ने कई फिल्मों में मुख्य भूमिका भी निभाई है। 1998 में आई फिल्‍म कलियाट्टम के लिए उन्हें बेस्‍ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। इसके अलावा वह लंबे समय तक टीवी शो भी होस्ट करते रहे हैं।

read more: क्रोनॉक्स लैब साइंसेज के शेयर निर्गम मूल्य से 21 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध

rad more: Surajpur News: साइबर ठगी से बचने जिला प्रशासन की अनूठी पहल, डिजिटल बस के माध्यम से ग्रामीणों को देंगे कंप्यूटर की जानकारी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com