सुरेश रैना अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए

सुरेश रैना अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए

सुरेश रैना अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी के समक्ष पेश हुए
Modified Date: August 13, 2025 / 11:28 am IST
Published Date: August 13, 2025 11:28 am IST

नयी दिल्ली, 13 अगस्त (भाषा) पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी एक ‘‘अवैध’’ सट्टेबाजी ऐप (1एक्सबेट) से जुड़ी जांच के सिलसिले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज करेगी।

ऐसा माना जा रहा है कि 38 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर कुछ विज्ञापनों के जरिए इस ऐप से जुड़े हुए हैं। ईडी इस ऐप से उनके संबंधों के बारे में पूछताछ करना चाहती है।

 ⁠

एजेंसी विभिन्न अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े कई ऐसे मामलों की जांच कर रही है, जिनमें कई लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी होने या भारी मात्रा में कर चोरी होने का आरोप है।

भाषा गोला वैभव

वैभव


लेखक के बारे में